पंजाब में बाढ़ से 97 की मौत, 44 लाख प्रभावित – आर्मी चीफ़ ने किया हालात का जायज़ा
- इंटरनेशनल
- 13 Sep,2025

मुल्तान/बाहावलपुर/कसूर(अली इमरान चठ्ठा)
पंजाब में विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। swollen नदियों और तेज़ मानसूनी बारिश ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। सबसे बुरी तरह प्रभावित ज़िलों में मुल्तान, बाहावलपुर, कसूर और जलालपुर पीरवाला शामिल हैं।
पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। आईएसपीआर के अनुसार, उन्होंने कसूर और मुल्तान के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया तथा जलालपुर पीरवाला के राहत शिविरों का दौरा किया। इस दौरान पंजाब के मुख्य सचिव और वरिष्ठ नागरिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुनीर ने कहा कि “हर साल जान और माल का इतना बड़ा नुकसान देश बर्दाश्त नहीं कर सकता।” उन्होंने नागरिक प्रशासन और सेना के बीच बेहतर तालमेल और प्रभावित इलाकों में तेज़ पुनर्वास कार्य पर बल दिया।
जलालपुर पीरवाला और अलीपुर तहसीलों में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। लगभग 7 लाख निवासी प्रभावित हैं, कई गाँव कट चुके हैं और पीने के पानी व दवाइयों की भारी कमी है। हेड पंजनद पर पानी का बहाव 6 लाख क्यूसेक पार कर गया है, जिससे बाहावलपुर और कसूर के गाँव डूब चुके हैं।
अब तक पंजाब में बाढ़ से 97 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। कुल प्रभावित आबादी 44 लाख से ऊपर है। सरकार ने मृतकों और घर खोने वाले परिवारों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Posted By:

Leave a Reply