सारागढ़ी युद्ध के शहीदों की याद में गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में गुरमत समागम
- धार्मिक/राजनीती
- 12 Sep,2025

अमृतसर, 12 सितंबर(नज़राना टाइम्स नेटवर्क)
सारागढ़ी युद्ध की 128वीं बरसी के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब, अमृतसर में अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत गुरमत समागम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री हरमंदिर साहिब के हज़ूरी रागी भाई सरूप सिंह के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया और ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी बलविंदर सिंह ने सारागढ़ी युद्ध के इतिहास पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सिख सैनिकों ने अदम्य साहस और वीरता दिखाते हुए शहादत प्राप्त की, जिसकी मिसाल आज भी पूरी दुनिया में दी जाती है।
समागम के दौरान शहीदों के परिजनों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त प्रबंधक सरदार बिक्रमजीत सिंह झंगी, अमरीक सिंह, भाई सरबजीत सिंह, भाई रणजीत सिंह, भाई अजमेर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सारागढ़ी युद्ध सिख सैनिकों की वीरता की अनूठी मिसाल है। 21 सिख सैनिकों ने 10 हज़ार की सेना का सामना करते हुए शहादत प्राप्त की। यह शूरवीर सदा के लिए सिख कौम का गौरव रहेंगे।
Posted By:

Leave a Reply