दक्षिण पंजाब में फँसे लोगों तक ड्रोन पहुँचा रहे मदद
- इंटरनेशनल
- 13 Sep,2025

लाहौर, अली इमरान चठ्ठा
मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देश पर पाकिस्तान का पहला ड्रोन एयरलिफ्ट रेस्क्यू और राहत अभियान दक्षिण पंजाब में शुरू कर दिया गया है।
गृह विभाग के अनुसार, ये विशेष ड्रोन दूरदराज़ और दुर्गम इलाक़ों में फँसे लोगों को ढूँढ रहे हैं और उन्हें भोजन, दवाइयाँ तथा अन्य आवश्यक सामग्री पहुँचा रहे हैं। प्रत्येक ड्रोन एक बार में 200 किलोग्राम तक सामान या किसी व्यक्ति को भी सुरक्षित स्थान तक ले जा सकता है।
गृह सचिव डॉ. अहमद जावेद क़ाज़ी और निदेशक सिविल डिफ़ेंस राव तस्नीम अली ख़ान स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में जाकर इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जहाँ नावें नहीं पहुँच सकतीं, वहाँ ड्रोन सफलतापूर्वक राहत पहुँचा रहे हैं। कई मामलों में ये ड्रोन 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तक उड़ान भरकर पीड़ित परिवारों तक पहुँच रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने तुरंत 10 और ड्रोन ख़रीदने के आदेश दिए हैं, ताकि राहत कार्य और तेज़ हो सके। सिविल डिफ़ेंस और स्वयंसेवक 24 घंटे राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
यह आधुनिक पहल पाकिस्तान के लिए एक मिसाल बन गई है, जिससे बाढ़ पीड़ितों तक तेज़ी से मदद पहुँचाई जा रही है।
Posted By:

Leave a Reply