पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग ने जलालपुर पीरवाला में 2000 से अधिक लोगों को बाढ़ से बचाया
- इंटरनेशनल
- 09 Sep,2025

लाहौर, 9 सितंबर 2025 अली इमरान चठ्ठा
पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (PMML) ने अपने राहत अभियान को और तेज़ करते हुए जलालपुर पीरवाला में नावों के ज़रिए 2000 से अधिक फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह अभियान खिदमत-ए-ख़ल्क़ विंग के चेयरमैन चौधरी शफ़ीक़-उर-रहमान वाराइच की देखरेख में हुआ।
पार्टी अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने सभी यूनिट्स को अधिकतम संसाधन जुटाने का निर्देश दिया है। राहत कार्य पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान में जारी हैं, जहां पकाया हुआ खाना, राशन, दवाइयां और अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बहावलनगर में मुस्लिम लीग-जिया के प्रमुख एजाज़-उल-हक़ ने PMML के बाढ़ राहत कैम्प का दौरा किया और इसे "उत्कृष्ट और अनुकरणीय" बताया।
लियाकतपुर तहसील में PMML टीम ने बाढ़ की लहरों में बहे एक व्यक्ति को बचाकर बाहर निकाला। इसी तरह अन्य जिलों में महिलाओं, बच्चों और पशुओं को नावों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
पार्टी ने लाहौर, कसूर, बहावलपुर, चिनीोट, मुज़फ़्फ़रगढ़, गुजरांवाला, रावलपिंडी, सियालकोट, ननकाना, गुजरात, पाकपट्टन, अरीफ़वाला, लोधरां, झंग और नारोवाल में राहत शिविर स्थापित किए हैं।
अरीफ़वाला में नावों के ज़रिए गांवों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं बाजौर में PMML ने बाढ़ प्रभावित बच्चों के लिए "मददगार स्कूल" का उद्घाटन किया।
चेयरमैन वाराइच ने कहा, “इंसानियत की सेवा ही PMML का असली मिशन है और यह काम तब तक जारी रहेगा जब तक हर प्रभावित परिवार सुरक्षित पुनर्वासित नहीं हो जाता।”
Posted By:

Leave a Reply