रावलपिंडी में मेजर अदनान असलम शहीद की नमाज-ए-जनाजा, पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई
- इंटरनेशनल
- 09 Sep,2025

रावलपिंडी, 9 सितंबर 2025 ,अली इमरान चट्टा
पाकिस्तान आर्मी के बहादुर अधिकारी मेजर अदनान असलम शहीद (उम्र 31 वर्ष) की नमाज-ए-जनाजा आज चकला गारिसन, रावलपिंडी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अदा की गई।
मेजर अदनान ने 2 सितंबर 2025 को बन्नू में हुए भारतीय प्रॉक्सी फिटना अल खवारिज के कायराना हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में इलाज के दौरान शहादत प्राप्त की।
जनाजा-ए-शरीफ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री, सूचना मंत्री, COAS फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर (NI, M, HJ), वरिष्ठ सैन्य व सिविल अधिकारी और शहीद के परिजन शामिल हुए।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा:
“आज पाकिस्तान ने अपनी धरती का एक साहसी बेटा खो दिया है। मेजर अदनान असलम की बहादुरी, देशप्रेम और बलिदान हमेशा हमारी कौमी यादों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के सर्वोत्तम मूल्यों — अटल संकल्प, मातृभूमि से प्रेम और कुर्बानी की भावना — का प्रतीक बनकर इतिहास रच दिया।”
पाकिस्तान आर्मी ने दोहराया कि देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के हर रूप को जड़ से खत्म करने का मिशन जारी रहेगा। मेजर अदनान की शहादत इस बात की गवाही है कि पाकिस्तान अपने हर दुश्मन के खिलाफ दृढ़ संकल्प के साथ खड़ा है।
शहीद अधिकारी को उनके पैतृक नगर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। पूरा पाकिस्तान उनकी बहादुरी और कुर्बानी को सलाम करता है।
Posted By:

Leave a Reply