धीर परिवार द्वारा 850 मरीजों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
- समाजिक
- 26 Feb,2025

चोहला साहिब/तरनतारन, 26 फरवरी (राकेश नायर):
इलाके के प्रसिद्ध धीर परिवार (भगत दी हट्टी) द्वारा मरहूम दीपिका धीर (पुत्री रमन कुमार धीर) की याद में चौथा निःशुल्क आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया। यह शिविर ग्लोबल आई केयर हॉस्पिटल, चोहला साहिब में लगाया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. मनोज कुमार ने किया।
इस निःशुल्क आई कैंप के दौरान 850 से अधिक जरूरतमंद मरीजों की आंखों की जांच की गई। मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ और चश्मे भी वितरित किए गए। जिन मरीजों को नेत्र ऑपरेशन (सर्जरी) की जरूरत थी, उनके लिए धीर परिवार द्वारा अधिकतम आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अशोक कुमार धीर और रमन कुमार धीर ने कहा कि यह पहल मरहूम दीपिका धीर की पुण्य स्मृति में की गई है, जो समाज सेवा के प्रति समर्पित है। उन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में योगदान देने वालों और इलाके भर से आए मरीजों का भी धन्यवाद किया।
शिविर के दौरान गुरु का लंगर पूरे दिन निःशुल्क संचालित रहा, जिसमें मरीजों और आम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Posted By:

Leave a Reply