PSGPC वेबसाइट गेटवे के लिए अनुबंध हस्ताक्षर समारोह
- इंटरनेशनल
- 05 Sep,2025

लाहौर, 5 सितंबर 2025(अली इमरान चठ्ठा)
पंजाब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (PSGPC) के अध्यक्ष सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने PSGPC और पंजाब इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड (PITB) के बीच PSGPC की आधिकारिक वेबसाइट गेटवे के विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर, सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने PITB टीम को सात से दस दिनों के भीतर वेबसाइट लॉन्च का रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल गेटवे दुनियाभर के सिख श्रद्धालुओं और हितधारकों को पारदर्शी और आधुनिक सेवाएं प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि विदेशों में विशेष रूप से UK, कनाडा और USA में रहने वाले सिख पाकिस्तान से गहरा जुड़ाव रखते हैं और गुरुद्वारों के लिए धन भेजते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से बाढ़ राहत दान, गुरुद्वारों के निर्माण-नवीनीकरण और धार्मिक सेवाओं के लिए धन का सरल और तेज़ हस्तांतरण संभव होगा। यह प्रणाली दुनियाभर के सिख समुदाय के लिए ऑनलाइन सदस्यता के अवसर भी बढ़ाएगी।
PITB अधिकारियों ने इस परियोजना के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि यह कदम डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करेगा और सार्वजनिक संस्थानों को आधुनिक IT सुविधाओं से लैस करेगा।
इस मौके पर PITB CFO नादिया रियाज़, निदेशक अत्ता उर रहमान, बिजनेस डेवलपमेंट हेड इजलाल हुसैन, प्रोग्राम ऑफिसर बाज़िला यास्मीन, कंसल्टेंट सैयद इमरान सज्जाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Posted By:

Leave a Reply