पवित्र पैग़म्बर ﷺ के जन्मदिन पर जामिया उरवा-तुल-वुस्का से निकाली गई ग्रैंड एकता रैली
- इंटरनेशनल
- 07 Sep,2025

लाहौर (अली इमरान चठ्ठा नज़राना टाइम्स)
तहरीक-ए-बिदारी उम्मत-ए-मुस्तफ़ा के बैनर तले पवित्र पैग़म्बर मुहम्मद ﷺ के जन्मदिन के अवसर पर लाहौर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जामिया उरवा-तुल-वुस्का से शुरू होकर फ़िरोज़पुर रोड चुंगी स्टॉप तक पहुँची, जिसमें हज़ारों अकीदतमंदों ने शिरकत की।
सभा को संबोधित करते हुए आलिमा सैयद जव्वाद नक़वी ने कहा:
"आज वह दिन है जब इंसानियत को पैग़म्बर मुहम्मद ﷺ का जन्म जैसी रहमत मिली। उन्होंने नफ़रत को मोहब्बत से मिटाया, बंटवारे को ख़त्म किया और भाईचारे व इंसाफ़ का पैग़ाम दिया। लेकिन अफ़सोस, आज उम्मत मोहब्बत और भाईचारे की जगह नफ़रत और फ़साद में घिरी हुई है।"
उन्होंने अमेरिका और इस्राइल को उम्मत-ए-मुस्लिम का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा:
"ग़ज़ा के मासूम बच्चों का ख़ून बहाया जा रहा है, यमन और सीरिया के घर तबाह किए जा रहे हैं, और मुस्लिम हुक्मरान खामोश बैठे हैं। उनके दिलों में उम्मत का दर्द नहीं है।"
आलिमा नक़वी ने कहा कि उम्मत-ए-मुहम्मद ﷺ वही है जिसमें एकता, मोहब्बत, इंसाफ़ और रहमत हो।
"जो उम्मत अपने मज़लूम भाइयों को भूल जाए और ज़ालिमों का साथ दे, वह उम्मत-ए-मुहम्मद ﷺ कहलाने के लायक नहीं।"
Posted By:

Leave a Reply