इमरान खान की रिहाई के लिए लाहौर में PTI की घर-घर मुहिम, शायन बशीर ने संभाली कमान
- इंटरनेशनल
- 20 Jul,2025

लाहौर (अली इमरान चठ्ठा):
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की माँग को लेकर लाहौर में घर-घर जाकर अभियान शुरू किया है। यह मुहिम PTI के प्रांतीय मीडिया सेल प्रभारी शायन बशीर के नेतृत्व में लाहौर छावनी के कई इलाकों जैसे मरियम कॉलोनी, भट्टा चौक और आसपास की गलियों व बाजारों में चलाई गई।
शायन बशीर और पार्टी कार्यकर्ताओं ने नागरिकों में इमरान खान का जनसंदेश देने वाले पोस्टर और पर्चे वितरित किए और PTI के घोषणापत्र पर जानकारी दी।
मीडिया से बात करते हुए शायन बशीर ने मौजूदा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा:
“यह फॉर्म-47 हाइब्रिड सरकार जनता से पूरी तरह कट चुकी है। इनके पास न कोई नीति है और न ही कोई एजेंडा। जनता को महंगाई की खाई में धकेला जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन — जिसमें PPP, PML-N और अन्य पार्टियाँ शामिल हैं — केवल इमरान खान का विरोध करने के लिए एकजुट है।
“खराब आंतरिक नीतियों की वजह से KP और बलूचिस्तान में आतंकवाद की घटनाएँ बढ़ रही हैं,” उन्होंने कहा।
शायन बशीर ने मंहगाई का ज़िक्र करते हुए कहा:
“बिजली के बिल आसमान छू रहे हैं। आम आदमी के लिए ईमानदारी से दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ़, हमारे शासक IMF और वर्ल्ड बैंक से लिए गए क़र्ज़ पर ऐश कर रहे हैं।”
पंजाब की राजनीतिक स्थिति पर उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज केवल प्रचार और दिखावटी परियोजनाओं के ज़रिए सूबे पर पूरा नियंत्रण पाना चाहती हैं।
“विपक्ष की संवैधानिक भूमिका को दबाया जा रहा है ताकि सच्चाई जनता तक न पहुँच सके,” उन्होंने कहा।
अंत में शायन बशीर ने भरोसा जताया:
“जनता के सहयोग से इमरान खान जल्द ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे और जनसेवा का एक नया दौर शुरू होगा।”
Posted By:

Leave a Reply