बीजिंग में प्रधानमंत्री शहबाज़ और राष्ट्रपति शी की अहम मुलाक़ात
- इंटरनेशनल
- 02 Sep,2025

बीजिंग, 2 सितम्बर 2025(अली इमरान चठ्ठा)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ ने चीन के आधिकारिक दौरे के दौरान बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की।
दोनों नेताओं ने “आयरन क्लैड, ऑल वेदर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” को और मज़बूत करने के संकल्प को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने शी जिनपिंग को तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन की सफलता और विश्व की एंटी-फ़ासिस्ट युद्ध की 80वीं वर्षगाँठ पर बधाई दी।
मुलाक़ात में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) के दूसरे चरण पर विस्तार से चर्चा हुई। शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि नये पाँच कॉरिडोर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को और मज़बूत बनाएंगे।
राष्ट्रपति शी ने आश्वासन दिया कि चीन पाकिस्तान के विकास और आर्थिक वृद्धि में पूरा सहयोग जारी रखेगा।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए और आपसी समन्वय बढ़ाने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री शहबाज़ ने राष्ट्रपति शी को अगले वर्ष पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया, जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मनाएँगे।
Posted By:

Leave a Reply