“5 मिनट में MSP देने का वादा करने वाले अब मैदान छोड़कर भाग रहे हैं” – ब्रह्मपुरा का आप पर निशाना
- राजनीति
- 19 Jul,2025

अनमोल गगन मान के इस्तीफे को पंजाब की जनता से धोखा बताते हुए अकाली नेता ने भगवंत मान सरकार को सामूहिक रूप से नाकाम बताया
तरनतारण, 19 जुलाई 2025
ब्रह्मपुरा ने 2022 के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा, “ये वही नेता हैं जो छाती ठोककर कहते थे कि सरकार बनते ही 5 मिनट में हर फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जाएगा। अब ढाई साल बीत चुके हैं, MSP तो दूर, किसानों की बुनियादी समस्याएं भी हल नहीं हुईं। जब जनता ने सवाल पूछने शुरू किए तो जवाब देने की बजाय इस्तीफा देकर भाग जाना कौन सी राजनीति है?”
उन्होंने आगे कहा कि यह इस्तीफा केवल एक विधायक का नहीं, बल्कि भगवंत मान सरकार की सामूहिक विफलता का संकेत है। “किसान, युवा और कानून-व्यवस्था — हर मोर्चे पर यह सरकार असफल रही है। अब खुद आप के विधायक सरकार का साथ छोड़ने लगे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे जनता के सामने जाने लायक नहीं रहे।”
ब्रह्मपुरा ने अंत में कहा कि इस्तीफा देने से आप नेताओं के झूठे वादे माफ नहीं होंगे। “पंजाब की जनता ने जिन उम्मीदों से आप को वोट दिया था, उस उम्मीद को तोड़ने का जवाब इन नेताओं को देना ही होगा। शिरोमणि अकाली दल जनता के हकों की आवाज़ उठाता रहेगा और इनसे जवाब लेकर रहेगा।”
शिरोमणि अकाली दल के नेता रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी को घेरते हुए इसे किसानों से धोखा और सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि MSP जैसे वादे अब भी अधूरे हैं।
Posted By:
