एफआईए ने ईटीपीबी में अवैध पदोन्नतियों की जांच शुरू की
- इंटरनेशनल
- 28 Oct,2025
इस्लामाबाद (अली इमरान चठ्ठा), अक्टूबर 2025
फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ने इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) में अवैध पदोन्नतियों और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों पर औपचारिक जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ताहिर महमूद ने आरोप लगाया कि बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बीएस-18 से बीएस-19 तक पदोन्नति प्राप्त की और सरकारी खजाने को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया।
एफआईए के एंटी-करप्शन सर्कल ने ईटीपीबी से सभी संबंधित रिकॉर्ड — जैसे पदोन्नति दस्तावेज, एसीआर, अनुशासनात्मक कार्रवाई, डीपीसी साक्ष्य, और व्यक्तिगत फाइलें — तुरंत मुहैया कराने को कहा है।
एफआईए ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग के अंदर इस कार्रवाई से बेचैनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार, यदि गड़बड़ियाँ साबित होती हैं, तो जांच का दायरा और बढ़ सकता है तथा कई अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही संभव है।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply