शहबाज़ शरीफ़ चीन पहुँचे, SCO सम्मेलन व शी जिनपिंग से वार्ता करेंगे
- इंटरनेशनल
- 30 Aug,2025

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ चीन दौरे पर, SCO सम्मेलन और उच्चस्तरीय वार्ताओं में शामिल होंगे
बीजिंग/तिआनजिन:अली इमरान चठ्ठा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज़ शरीफ़ शनिवार को चीन के शहर तिआनजिन पहुँचे, जहाँ वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) राष्ट्राध्यक्ष परिषद सम्मेलन और कई द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार, योजना एवं विकास मंत्री डॉ. अहसन इक़बाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़, और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
तिआनजिन हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत सुन मेईजुन (चीन के सीमा शुल्क प्रशासन के मंत्री और CPC समिति के सचिव), यू युनलिन (तिआनजिन नगरपालिका पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष), पाकिस्तान के चीन में राजदूत खलील हाशमी और चीन के पाकिस्तान में राजदूत जियांग ज़ैदोंग ने किया।
31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ SCO सम्मेलन को संबोधित करेंगे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री ली च्यांग से महत्वपूर्ण वार्ता करेंगे। चर्चाओं में क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और पाकिस्तान-चीन रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने पर बल दिया जाएगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री 4 सितंबर 2025 को बीजिंग में होने वाले द्वितीय पाकिस्तान-चीन B2B निवेश सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और चीनी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा पाकिस्तान-चीन संबंधों को और गहरा करेगा तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और राजनयिक सहयोग को नई दिशा देगा।
Posted By:

Leave a Reply