Breaking News : 1984 दंगा मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

Breaking News : 1984 दंगा मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

Breaking News : 1984 दंगा मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

दिल्ली, 12 फरवरी ,  नज़राना टाइम्स  बयूरो 

 वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि 1984 सिख दंगे के केस में दिल्ली की अदालत ने दो लोगों की हत्या के लिए सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। अब 18 फरवरी को सज्जन कुमार की सजा को लेकर बहस होगी। बता दें कि सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या की गई थी। इस मामले में ही सज्जन कुमार को दोषी बनाया गया था।

यह मामला 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है। इस मामले में सज्जन कुमार पर भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप लगा। सज्जन कुमार के उकसावे के बाद बाद बाप-बेटे को उनके घर में जिंदा जला दिया गया। भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की थी।