पेशावर काउंसिल हॉल में प्राइम यूथ पार्लियामेंट का पहला सत्र
- इंटरनेशनल
- 27 Aug,2025

पेशावर नज़राना टाइम्स अली इमरान चठ्ठा
पेशावर काउंसिल हॉल में प्राइम यूथ पार्लियामेंट का पहला सत्र आयोजित किया गया, जिसमें जमीयत उलमा-ए-इस्लाम (JUI) के अल्पसंख्यक MPA बाबा जी गोपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में गोपाल सिंह ने युवाओं को देश का भविष्य बताया और जोर दिया कि उनकी शिक्षा, मार्गदर्शन और मानवता सेवा ही पाकिस्तान की प्रगति का मार्ग तय करेगी। उन्होंने क़ायदे-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना की दृष्टि को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान का भविष्य संस्थापक के आदर्शों पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि पाकिस्तान आंदोलन के समय भी युवाओं ने मोर्चा संभाला था और अब उन्हें देश को समृद्धि और विकास की ओर ले जाने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि JUI नेता मौलाना फ़ज़लुर रहमान भी चाहते हैं कि युवा शिक्षा, प्रगति और जन सेवा के साथ आगे बढ़ें। गोपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि जब भी उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, युवाओं के लिए रोज़गार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए, मानवता की सेवा को अपनाना चाहिए और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने प्राइम यूथ पार्लियामेंट को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर इसके प्रस्तावों को प्रांतीय विधानसभा में भी पेश किया जाएगा, ताकि युवाओं की आवाज़ विधानमंडल में गूंज सके।
समारोह के अंत में, यूथ पार्लियामेंट के प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और बाबा जी गोपाल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Posted By:

Leave a Reply