जालंधर ग्रेनेड हमला: पुलिस ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का इंस्टाग्राम भारत में किया बैन

जालंधर ग्रेनेड हमला: पुलिस ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का इंस्टाग्राम भारत में किया बैन

जालंधर, 17 मार्च (सोध सिंह बाज़) –

जालंधर में मशहूर यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर नवदीप सिंह संधू उर्फ डॉ. रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

गौरतलब है कि शहजाद भट्टी ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि भट्टी ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में यह हमला करवाया था। जैसे ही पंजाब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए शहजाद भट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित करवाने के लिए लिखा। पंजाब पुलिस की अपील पर रातों-रात इंस्टाग्राम ने भट्टी का अकाउंट भारत में बैन कर दिया।

अब भारत में शहजाद भट्टी का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्सेस नहीं किया जा सकता।

ग्रेनेड नहीं फटा, बड़ा हादसा टला

यह हमला यूट्यूबर डॉ. रोजर संधू के घर की दूसरी मंजिल पर हुआ, लेकिन ग्रेनेड नहीं फटने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हमले की सूचना मिलते ही एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपी (डी) जसरूप कौर बाठ, डीएसपी करतरपुर सुरिंदरपाल धोगड़ी, बीएसएफ जवानों सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रेनेड को डिफ्यूज किया। इसके बाद इलाके के लोगों और पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पाकिस्तानी डॉन की धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हमले के बाद शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर धमकी दी। वीडियो में उन्होंने कहा कि जो इस्लाम, मुल्क, संस्थाओं और धर्म को टारगेट करेगा, उसका अंजाम ऐसा ही होगा।

वीडियो में एक व्यक्ति को ग्रेनेड दूसरी मंजिल पर फेंकने का निर्देश देते हुए भी देखा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया, लेकिन पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

डॉ. रोजर संधू ने दी सफाई

यूट्यूबर डॉ. रोजर संधू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी धर्म या देश के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सिर्फ फेम पाने के लिए किया जा रहा है।

पुलिस जांच तेज, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टेक्निकल टीमें, क्राइम ब्रांच और चंडीगढ़ से आईं टीमें जांच कर रही हैं। इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि जल्द ही इस हमले में शामिल गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।


Posted By: Sodh Singh