बाबा गोर्पाल सिंह ने विधि सचिव से हिंदू और ईसाई विवाह अधिनियमों पर चर्चा की
- इंटरनेशनल
- 29 Aug,2025

संगठित चर्चा: अल्पसंख्यक विधायक बाबा गोर्पाल सिंह ने विधि सचिव अख़्तर सईद तुर्क से की बैठक
पेशावर, अली इमरान चठ्ठा
खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के सदस्य और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के विधायक बाबा गोर्पाल सिंह ने आज विधि विभाग के सचिव अख़्तर सईद तुर्क से मुलाकात की, जिसमें हिंदू और ईसाई विवाह अधिनियमों के कार्यान्वयन और कानूनी ढांचे पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में यह बताया गया कि कलाश मैरिज बिल पहले विधायी समिति को भेजा गया था, जिसने हाल ही में इसे मंजूरी देकर कैबिनेट को भेजा। बाबा गोर्पाल सिंह ने इस प्रगति के लिए विधि सचिव का आभार व्यक्त किया।
अल्पसंख्यक विधायक ने जोर दिया कि हिंदू, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक सदस्यों से मिलकर एक संयुक्त विधायी समिति बनाई जाए, ताकि हिंदू और ईसाई विवाह अधिनियमों पर तेजी से कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य हिंदू और ईसाई विवाहों को कानूनी मान्यता देना और उनके रिकॉर्ड को तहसील और जिला स्तर पर सुरक्षित रखना है।
Posted By:

Leave a Reply