ऋषिकेश में सिख व्यापारी की पिटाई पर SGPC ने लिया नोटिस, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- धार्मिक/राजनीती
- 03 Mar,2025

अंमृतसर 3 मार्च , ताजीमनूर कौर
ऋषिकेश में एक सिख व्यापारी के साथ हुई पिटाई पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी कुमिटी (SGPC) ने गंभीरता से नोटिस लिया है और स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। SGPC के मुखय सचिव स.. कुलवंत सिंह मन्न ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
स. कुलवंत सिंह मन्न ने कहा कि इस पिटाई में सिख धार्मिक प्रतीकों जैसे दस्तार (पगड़ी) और केशों का अपमान भी किया गया है, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के तहत प्रासंगिक धाराएं पुलिस रिपोर्ट में शामिल की गई हैं।
स. कुलवंत सिंह मन्न ने यह भी कहा कि SGPC का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पीड़ित सिख व्यापारी और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेगा, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। SGPC का प्रयास रहेगा कि ऐसी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं की रक्षा की जाए।
Posted By:

Leave a Reply