आदमपुर पूरी तरह बंद रहा
- धार्मिक/राजनीती
- 20 Jan,2025

आदमपुर - (मनप्रीत कौर) भारतीय किसान यूनियन दोआबा सर्कल आदमपुर के बैनर तले आदमपुर पूरी तरह बंद रहा, वहीं इस धरने में श्रोमणि अकाली दल बादल ,श्रोमणि अकाली दल अमृतसर,कांग्रेस के नुमाइंदों को इलावा हल्के भर से किसानों के इलावा आम लोगों ने भी समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध किसानों के हक में अपनी हाज़री लगवाई।सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक ट्रैफिक व मार्किट पूरी तरह से ठप रही ।
Posted By:

Leave a Reply