CBSE ने दिया स्पष्टीकरण, पंजाबी भाषा और अन्य विषयों में कोई बदलाव नहीं: मनजिंदर सिंह सिरसा
- समाजिक
- 28 Feb,2025

नई दिल्ली, 27 फरवरी , नज़राना टाइम्स बयूरो
CBSE पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि विषय सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। CBSE ने साफ कहा कि वेबसाइट पर दी गई सूची केवल संकेतात्मक है और पंजाबी भाषा समेत सभी विषय दो बोर्ड प्रणाली में जारी रहेंगे। अगले साल भी पंजाबी भाषा का पेपर होगा।
इसके बावजूद, AAP Punjab के नेता छात्रों को अपनी घटिया राजनीति के लिए भटकाना बंद करें। CBSE पहले ही सारी बातें स्पष्ट कर चुका है, फिर भी बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि CBSE बोर्ड के तहत पढ़ रहे छात्रों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी मौजूदा विषय पहले की तरह जारी रहेंगे।
Posted By:

Leave a Reply