चोहला साहिब में नशा तस्कर के घर पर चला 'पीला पंजा'
- कानून / क्राइम
- 27 Aug,2025
माँ और पत्नी समेत विभिन्न थानों में 21 मामले दर्ज
लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने वालों को चैन से जीने का कोई हक़ नहीं - एसएसपी दीपक पारीक
राकेश नैयर
चोहला साहिब/तरनतारन, 27 अगस्त
पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए 'नशे के ख़िलाफ़ युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई जारी रखते हुए, बुधवार को ज़िला प्रशासन ने एसएसपी तरनतारन दीपक पारीक की निगरानी में तरनतारन पुलिस के सहयोग से कस्बा चोहला साहिब निवासी नशा तस्कर सुखचैन सिंह उर्फ सोनू पुत्र दलीप सिंह के अवैध रूप से बने घर को ध्वस्त कर दिया। इस अवसर पर एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि चोहला साहिब निवासी सुखचैन सिंह उर्फ सोनू लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है। इसके ख़िलाफ़ विभिन्न थानों में नशा तस्करी, लूट और अवैध शराब के कुल 12 मामले दर्ज हैं और वह इस समय गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद है। इसके अलावा सुखचैन सिंह सोनू की माता धर्म कौर उर्फ धर्मी और पत्नी दलीप सिंह के खिलाफ चोहला साहिब थाने में एनडीपीएस और अन्य धाराओं के तहत 7 मामले दर्ज हैं, जो इस समय अमृतसर की सेंट्रल जेल में बंद है। इसी तरह सुखचैन सिंह उर्फ सोनू की पत्नी गुरप्रीत कौर के खिलाफ चोहला साहिब थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं। उन्होंने यह अवैध निर्माण किया था, जिसे आज जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया।
एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ड्रग्स पर युद्ध' अभियान के तहत तरनतारन पुलिस द्वारा पहले ही कई नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है और 3 नशा तस्करों के घरों पर 'पीला पंजा' चलाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में दिल्ली सक्षम प्राधिकरण द्वारा कुल 29 करोड़ रुपये की 51 नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज की गई है उन्होंने कहा कि तरनतारन पुलिस नशे पर लगाम लगाने और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। इस मौके पर डीएसपी सब डिवीजन श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी, चोहला साहिब थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह, जिला प्रशासन और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
Posted By:
GURBHEJ SINGH ANANDPURI
Leave a Reply