बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश-विदेश से संगतों ने एसजीपीसी को दिया सहयोग
- धार्मिक
- 22 Sep,2025
बाढ़ पीड़ितों के लिए एसजीपीसी को देश-विदेश से मिला सहयोग, एडवोकेट धामी ने जताया धन्यवाद
अमृतसर, 22 सितम्बर ताजीमनूर कौर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों में देश और विदेश की संगतों का निरंतर सहयोग मिल रहा है।
आज एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को विभिन्न संगतों और संस्थाओं द्वारा सहयोग राशि के चेक भेंट किए गए। इनमें एसजीपीसी सदस्य सरदार तरसेम सिंह रतिया द्वारा ₹1 लाख और 40 क्विंटल गेहूं, जालंधर की माता निर्मल कौर और परिवार द्वारा ₹2 लाख, दशमेश सेवा सोसायटी रायपुर द्वारा ₹6 लाख, सरदार रविंदर सिंह रंधावा द्वारा ₹2 लाख सहित कई संगतों ने उदार सहयोग दिया।
एडवोकेट धामी ने सहयोग करने वाली संगतों का धन्यवाद करते हुए कहा:
"मुसीबत की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना सिख विरासत का हिस्सा रहा है। शिरोमणि कमेटी हमेशा से ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे रही है और इसमें संगतों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने देश-विदेश की संगतों से अपील की कि वे आगे भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता में सहयोग करती रहें।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मंनन सहित कई सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply