गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी: रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना हुआ शहीदी नगर कीर्तन
- धार्मिक
- 21 Sep,2025
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी: रायपुर से गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुआ शहीदी नगर कीर्तन
अमृतसर, 21 सितम्बर जुगराज सिंह संधू
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित शहीदी नगर कीर्तन, जो असम स्थित गुरुद्वारा धौबड़ी साहिब से शुरू हुआ था, आज छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए रवाना हुआ।
नगर कीर्तन की रवानगी से पहले गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक दीवान सजाया गया। इस दौरान श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई गुरदित सिंह के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया और सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी राजदीप सिंह ने नवें पातशाह जी की वाणी पर विचार प्रकट किए। उन्होंने गुरु साहिब के जीवन इतिहास को संगतों के साथ साझा किया। इस मौके पर सांसद श्री बृज मोहन अग्रवाल ने भी भाग लेकर गुरु साहिब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
नगर कीर्तन का विभिन्न पड़ावों पर संगतों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ स्वागत किया। अलग-अलग धर्मों के लोगों ने भी श्रद्धा व्यक्त की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी पर पुष्पवृष्टि कर सम्मान अर्पित किया। नगर कीर्तन के साथ चल रही गाड़ियों की सेवा सरदार हरदेव सिंह झज्ज के परिवार द्वारा निभाई गई।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के मीत सचिव सरदार जसविंदर सिंह जस्सी, इंचार्ज सरदार पलविंदर सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, अतिरिक्त मैनेजर सरदार गुरतिंदरपाल सिंह कादियां, सरदार अमरजीत सिंह (मैनेजर, तख्त श्री केसगढ़ साहिब), सुपरवाइजर सरदार हरभजन सिंह, सरदार गुरसाहिब सिंह, सरदार लखबीर सिंह, सिख मिशन छत्तीसगढ़ के इंचार्ज सरदार गुरमीत सिंह और सरदार मोहन सिंह, सिख मिशन जम्मू-कश्मीर के इंचार्ज भाई हरभिंदर सिंह, भाई बलदेव सिंह ओगरा, सरदार सुरजीत सिंह (मीट मैनेजर), गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार चरणजीत सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार लखविंदर सिंह, भाई हरदीप सिंह (ग्रंथी), भाई प्रभजीत सिंह (मीट प्रधान), सरदार नोनीहाल सिंह और अनेक संगतें मौजूद रहीं।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply