श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी साके की 350वीं शताब्दी: असम से प्रारंभ हुआ नगर कीर्तन कोरबा से संबलपुर रवाना
- धार्मिक
- 19 Sep,2025
अमृतसर, 19 सितम्बर नज़राना टाइम्स नेटवर्क
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी साके की 350वीं शताब्दी के उपलक्ष्य में श्रोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा आयोजित नगर कीर्तन आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, टी.पी. नगर (कोरबा) से गुरुद्वारा साहिब मोदीपारा (संबलपुर, उड़ीसा) के लिए रवाना हुआ।
रवाना होने से पहले गुरुद्वारा साहिब में विशेष धार्मिक दीवान सजाया गया, जिसमें श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया। श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी राजदीप सिंह ने कथा विचार करते हुए नौवें पातशाह द्वारा उच्चारित गुरबाणी और उनके जीवन प्रसंग साझा किए।
विभिन्न स्थानों पर नगर कीर्तन का संगतों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अलग-अलग धर्मों के लोगों ने भी श्रद्धा के साथ नगर कीर्तन में भाग लिया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी पर पुष्प वर्षा कर सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर SGPC के पदाधिकारी, सिख मिशन के प्रतिनिधि और कोरबा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply