भाजपा की बैठक में जोश और एकता, उपचुनाव में जीत का दावा
- धार्मिक/राजनीती
- 25 Jul,2025

तरणतारण उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेज़, वरिष्ठ नेताओं ने संभाली कमान
तरणतारण 25 जुलाई राकेश नैयर चोहला
तरणतारण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक स्तर पर अपनी तैयारियों को धार दे दी है। भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िला प्रधान हरजीत सिंह संधू की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत ज्याणी, प्रदेश उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों, केडी भंडारी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बीबा जयइंदर कौर, वरिष्ठ पदाधिकारी रवीकरण सिंह काहलों, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
बैठक में नेताओं ने उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई और ज़मीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए। सोम प्रकाश ने तरणतारण में भाजपा के बढ़ते प्रभाव का श्रेय ज़िला प्रधान संधू और उनकी मेहनती टीम को दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पार्टी को ज़िले के नेताओं पर पूरा विश्वास है।
सुरजीत ज्याणी ने कहा कि भाजपा हमेशा मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है और ज़मीनी स्तर पर काम करने वालों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलता है।
केवल ढिल्लों और केडी भंडारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और जज़्बा देखने लायक है और संगठन बूथ स्तर तक पूरी तरह तैयार है, जिससे उपचुनाव में पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।
बीबा जयइंदर कौर ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता को भी संगठन में काम करने और आगे बढ़ने का पूरा मौका देती है।
हरजीत सिंह संधू ने सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर चलते हुए पूरी टीम दिन-रात मेहनत करके पार्टी को विजय दिलाने के लिए मैदान में डटी रहेगी।
इस मौके पर ज़िले के कई मोर्चा प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
📷 कैप्शन: भाजपा ज़िला कार्यालय तरणतारण में हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान ज़िला अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू और वरिष्ठ नेतृत्व। (फोटो: नैयर पत्रकार, चोहला साहिब)
Posted By:

Leave a Reply