करतारपुर साहिब में बाबा गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि के तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
- धार्मिक
- 22 Sep,2025
करतारपुर साहिब में बाबा गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि के तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
लाहौर, 22 सितम्बर ताजीमनूर कौर
सिख धर्म के महान आध्यात्मिक गुरु, बाबा गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि को समर्पित तीन दिवसीय आयोजन का समापन करतारपुर साहिब गुरुद्वारा दरबार साहिब में श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। पाकिस्तान और विदेशों से आए तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा जी को नमन किया, धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और पावन स्थलों का दर्शन किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन फूलों से सजे मुख्य पालकी साहिब के साथ नगर कीर्तन निकाला गया, जिसने विशेष आकर्षण बटोरा। अंतिम दिन संगत ने अरदास, कीर्तन और समापन रस्मों में भाग लिया और फिर अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हुए।
समापन अवसर पर पंजाब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के अध्यक्ष सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लेते हुए एक पौधा लगाया, जो जीवन और शांति का प्रतीक था।
अपने संबोधन में अरोड़ा ने कहा:
"पाकिस्तान की यह पवित्र धरती बाबा गुरु नानक जी के उपदेशों और शांति के संदेश की साक्षी है। करतारपुर साहिब पूरी दुनिया के सिखों का आध्यात्मिक केंद्र है, जहां बाबा जी का मानवता, भाईचारे और समानता का संदेश जीवित है। पाकिस्तान सरकार सभी अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर PSGPC के सदस्य, मुख्य ग्रंथि और भारी संख्या में संगत उपस्थित रही।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply