इस्लामाबाद में बायनेंस CEO की PM व सेना प्रमुख से मुलाकात
- इंटरनेशनल
- 06 Dec,2025
इस्लामाबाद · 6 दिसंबर 2025 (नज़राना टाइम्स) अली इमरान चठ्ठा
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेंस के शीर्ष नेतृत्व ने — ग्लोबल CEO रिचर्ड तैंग की अगुवाई में — शुक्रवार को इस्लामाबाद में उच्च-स्तरीय मुलाक़ातें कीं।
मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज एवं चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, फ़ील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर उपस्थित रहे।
इन बैठकों ने स्पष्ट संदेश दिया कि पाकिस्तान डिजिटल वित्त और वर्चुअल एसेट्स की नियमन प्रणाली पर गंभीरता से आगे बढ़ रहा है।
PVARA (Pakistan Virtual Assets Regulatory Authority) के चेयरमैन ने भी बैठक में विस्तृत ब्रीफिंग दी और नए नियामक ढांचे, नियम अनुपालन और सुरक्षा उपायों पर जानकारी साझा की।
अधिकारियों के अनुसार बातचीत में मुख्य रूप से यह मुद्दे शामिल रहे:
• डिजिटल एसेट्स के लिए स्पष्ट नियम और वैधानिक ढांचा
• निवेशकों की सुरक्षा और एंटी मनी-लॉन्ड्रिंग उपाय
• फिनटेक क्षेत्र में विस्तार और ब्लॉकचेन नवाचार
• क्षेत्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था में पाकिस्तान की नेतृत्वकारी भूमिका
बायनेंस CEO ने पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कंपनी प्रशिक्षण, क्षमता-विकास और वैश्विक स्तर की अनुपालन सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि आने वाले हफ़्तों में बायनेंस और PVARA के बीच और तकनीकी बैठकें होंगी।
Posted By:
TAJEEMNOOR KAUR
Leave a Reply