Punjab Police ने ड्रग माफिया पर कसी नकेल, पटियाला और रूपनगर में नशा तस्करों के अवैध घर गिराए
- धार्मिक
- 27 Feb,2025
चंडीगढ़, 27 फरवरी ,नज़राना टाइम्स बयूरो
पंजाब पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पटियाला और रूपनगर जिलों में दो नशा तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए घरों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत राज्य सरकार की नशे के खिलाफ चल रही निर्णायक जंग का हिस्सा है।
पटियाला में ड्रग तस्कर रिंकी के घर पर कार्रवाई
पटियाला में सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) डॉ. नानक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आदतन नशा तस्कर रिंकी के खिलाफ सख्त कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक, रिंकी पर 2016 से 2024 के बीच NDPS एक्ट के तहत 10 से अधिक FIR दर्ज थीं।
SSP डॉ. नानक सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों के तहत पुलिस ने इस अवैध घर को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि पटियाला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसती रहेगी।
रूपनगर में पति-पत्नी नशा तस्करों का घर गिराया
इसी तरह, रूपनगर जिला पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से सलीम मोहम्मद और उसकी पत्नी आशा के अवैध घर को गिराने की कार्रवाई की।

डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और SSP रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
SSP खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि सलीम मोहम्मद और उसकी पत्नी पर NDPS एक्ट के तहत तीन-तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से गांजा और नशीला पाउडर बरामद किया था।
ड्रग मनी से बने घर को किया ध्वस्त
SSP खुराना ने बताया कि इस जोड़े ने ड्रग्स से कमाए गए पैसे से एक अवैध घर बनाया था, जिसे नगर काउंसिल, रूपनगर ने पुलिस की मदद से ध्वस्त कर दिया।
पंजाब पुलिस का बड़ा संदेश
इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में नशा तस्करों और ड्रग माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
Posted By:
GURBHEJ SINGH ANANDPURI
Leave a Reply