चोला साहिब में महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने शिव जी का आशीर्वाद लिया
- धार्मिक
- 28 Feb,2025

चोहला साहिब, 28 फरवरी राकेश नय्यर
चीन शिव मंदिर, चोला साहिब में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रबंधक समिति और नगरवासियों के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन को भव्य रूप दिया गया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पूरे दिन मंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित कुंदन जी ने शिवरात्रि कथा सुनाई, जिससे भक्तों को भगवान शिव के महत्व का ज्ञान प्राप्त हुआ।
भव्य सजावट और लंगर सेवा
मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और पूरे कस्बे में धार्मिक माहौल देखने को मिला। विभिन्न बाजारों में भव्य लंगर और भंडारे आयोजित किए गए, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शिव भजनों से गूंज उठा माहौल
रात्रि जागरण में मशहूर भजन मंडली सूरज सलीम एंड पार्टी, रजिंदर हंस, और लक्की चोला ने भगवान शिव और माता पार्वती के भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से विशेष संदेश
मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान विजय कुमार कुंदरा और संरक्षक परमजीत जोशी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान शिव जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए इस तरह के पर्व मिल-जुलकर मनाने चाहिए।
इस अवसर पर चोला साहिब के सरपंच केवल कृष्ण नायर ने अपने साथियों सहित मंदिर में हाजिरी लगाई और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा किए गए सुदृढ़ प्रबंधों की सराहना भी की।
सम्मान और विशेष आयोजन
मंदिर प्रबंधक समिति ने सरपंच केवल चोला और उनके सहयोगियों का विशेष सम्मान किया। देर रात आरती के पश्चात् शिव भक्तों के बीच केक काटकर और प्रसाद वितरित कर उत्सव को संपन्न किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत
महाशिवरात्रि के इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए थाना चोला साहिब की पुलिस टीम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
इस आयोजन में शिव नारायण शंभू, राजन कुंदरा, सुरिंदर कुमार, राकेश कुमार आनंद, रमन कुमार धीर, तरसेम नायर, अमित कुमार, परवीन कुमार पीना, अनिल कुमार बबली शाह, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Posted By:

Leave a Reply