ऑल ओपन हॉकी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद
- समाजिक
- 07 Mar,2025

राकेश नैय्यर
चोहला साहिब/तरनतारन, 7 मार्च
गुरु अर्जन देव स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गुरु अर्जन देव खेल स्टेडियम चोहला साहिब में आयोजित तीन दिवसीय चौथे ऑल ओपन हॉकी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए टूर्नामेंट कमेटी ने क्षेत्र निवासियों और एनआरआई का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक जगतार सिंह जग्गा पंजाब पुलिस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक बड़े स्तर पर आयोजित इस ऑल ओपन हॉकी टूर्नामेंट में जहां क्षेत्र निवासियों का पूर्ण सहयोग रहा है, वहीं एनआरआई साथियों द्वारा तन, मन और धन से दिए गए सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने विशेष रूप से हांगकांग चोहला साहिब के प्रख्यात समाजसेवी एनआरआई जगजीत सिंह संधू का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
Posted By:

Leave a Reply