गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी: नगर कीर्तन भोपाल रवाना
- धार्मिक/राजनीती
- 14 Sep,2025

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी साके की 350वीं वर्षगांठ
असम से प्रारंभ हुआ शहीदी नगर कीर्तन, सागर (भगवान गंज) से भोपाल के लिए रवाना
अमृतसर, 14 सितम्बर नज़राना टाइम्स
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी साके की 350वीं वर्षगांठ के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा धोबड़ी साहिब असम से आरंभ हुआ शहीदी नगर कीर्तन आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सागर (भगवान गंज) से अगले पड़ाव गुरुद्वारा नानकसर साहिब भोपाल के लिए रवाना हुआ।
नगर कीर्तन की रवानगी से पहले गुरुद्वारा साहिब में सजे धार्मिक दीवान में श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी राजदीप सिंह ने नवें पातशाह जी के जीवन इतिहास से संगत को अवगत कराया।
रवानगी से पहले गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों द्वारा पाँच प्यारे साहिबान, निशानची सिंहों और उपस्थित प्रमुख हस्तियों को सिरोपाओ देकर सम्मानित किया गया। शहीदी नगर कीर्तन को लेकर संगत में गहरा उत्साह देखा गया और अलग-अलग पड़ावों पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।
बीती रात नगर कीर्तन के सागर पहुंचने पर विधायक श्री सेल इंदर जैन और हल्का रहेली के विधायक पंडित गोपाल सहिरैगो ने अपने सहयोगियों समेत स्वागत करते हुए गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के मीत सचिव सरदार जसविंदर सिंह जस्सी, इंचार्ज सरदार पलविंदर सिंह, अतिरिक्त मैनेजर सरदार गुरतिंदरपाल सिंह कादियां, सरदार अमरजीत सिंह जिंदवड़ी, सिख मिशन उज्जैन के इंचार्ज भाई बलदेव सिंह ओगरा, सरदार हरभजन सिंह सुपरवाइज़र, मीत मैनेजर भाई गुरप्रीत सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, प्रचारक भाई गगनदीप सिंह, भाई गुरपिंदर सिंह, भाई संतोख सिंह, भाई वीर सिंह समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।
Posted By:

Leave a Reply