Facebook पर 150 बिलियन पाउंड का ठोका केस, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले वाट्सप (WhatsApp) पर यूरोपीय संघ के डेटा पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर 225 मिलियन का जुर्माना लगाया गया था अब फेसबुक के सामने एक और नई समस्या आ गई है. म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims) के नरसंहार के लिए फेसबुक को जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी पर 150 बिलियन पाउंड के हर्जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.फेसबुक पर यह मुकदमा सैन फ्रांसिस्कों में दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व एशिया के एक छोटे से देश के बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए प्लेटफॉर्म का गलत प्रयोग किया गया है. फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से नफरत फैलाने वाली बातों और भाषणों को बढ़ावा दिया