ननकाना साहिब में 5 नवंबर को मुख्य समारोह, भारत से हजारों सिख यात्री होंगे शामिल

ननकाना साहिब में 5 नवंबर को मुख्य समारोह, भारत से हजारों सिख यात्री होंगे शामिल

अली इमरान चठ्ठा लाहौर (नज़राना टाइम्स), 2 नवम्बर 2025 
 

एवाक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) और धार्मिक मामलों एवं अंतरधार्मिक सद्भाव मंत्रालय की देखरेख में पाकिस्तान ने गुरु नानक देव जी महाराज की 556वीं जयंती (गुरुपर्व) के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

अतिरिक्त सचिव श्राइन नासिर मुश्ताक ने बताया कि आवास, लंगर, परिवहन, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। भारत और विदेशों से आने वाले सिख श्रद्धालुओं का स्वागत पारंपरिक सम्मान और आदर के साथ किया जाएगा।

मुख्य गुरुपर्व समारोह 5 नवम्बर को ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा जनम अस्थान में आयोजित होगा। सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस, रेंजर्स और विशेष बल तैनात रहेंगे।